सीतापुर, अक्टूबर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। आसमान से गिरती हल्की बूंदों और बदन में सिहरन भरती धीमी गति की ठंडी हवा आस्थावानों के कदमों को नहीं डिगा सकी। आसमान में सूर्यदेव के प्रकट होने के साथ ही श्रद्धा और भक्ति आसमान चढ़ती नजर आई। नदियों और तालाबों के तट पर मंगलवार की सुबह उमड़ी व्रतियों की भीड़ ने उदीयमान सूर्य (उगते सूरज) को अर्घ्य अर्पित कर अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास का पारण किया। इस दौरान आम श्रद्धालुओं ने भी भगवान भास्कर की आराधना की। इसी के साथ चार दिवसीय छठ के पर्व का समापन हो गया। लोक आस्था का महापर्व छठ समूचे जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को तड़के चार बजे से ही 11वीं वाहिनी पीएसी के गोल्फ ग्राउंड, 27वीं वाहिनी पीएसी पक्के तालाब, बाबा ताड़क मंदिर पर सरायन नदी के तट पर और गोपाल घाट के तट पर श्रद्धालुओं की...