सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में चार दिवसीय छठ महापर्व का उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही मंगलवार को समापन हो गया। सुबह अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा था। सूर्य देव की लालिमा जैसे ही बाहर आई व्रतियों ने अर्घ्य देना शुरू कर दिया। सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने कच्चे दूध का शर्बत पीकर पारण किया। महापर्व को लेकर सोनांचल के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी रही। बारिश होने के बाद भी पूरी रात रतजगा कर छठ मइया की आराधना और छठ गीतों के गाने का दौर चलता रहा। जगह-जगह घाटों पर छठ गीत से माहौल भक्तिमय रहा। राबर्ट्सगंज नगर क्षेत्र के राम सरोवर तालाब, अकड़हवा पोखरा, बढ़ौली तालाब, मेहुड़ी नहर, मरकरी नहर समेत जिले के तमाम जलाशयों के तटों पर बना गए पूजा घाटों पर सूर्योपासना के शाम ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.