हजारीबाग, अक्टूबर 29 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू और टाटीझरिया में महापर्व छठ शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इसकी तैयारी भक्तगण पिछले कई दिनों से कर रहे थे। चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत शनिवार को नहाय खाय के साथ हुई थी। रविवार क़ो खरना,सोमवार को डूबते हुए सूर्य और मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दी गई। इसके साथ ही महापर्व छठ सम्पन्न हो गया। लोगों ने इस अवसर सुख शांति की कामना की। घाटो को साफ सफाई कर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। छठ घाटों में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।दारू के बक्सीडीह, इरगा,जिनगा, पेटो,रामदेव खरिका, झुमरा, पुनाय, हरली, कबिलासी, मेढकुरी, दारू,दिगवार और टाटीझरिया के झरपो, भराजो, खैरा, धरमपुर, डूमर, सदर के मेरु,हुटपा, सिलवार, अमनारी के छठ घाटों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दारू और टाटीझरिया प्रखंड में ...