फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में छठ महापर्व का मंगलवार यानि 28 अक्तूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हुआ।व्रतियों ने सूर्याेदय के दौरान अर्घ्य देकर अपना 36 घंटे के व्रत को संपन्न किया। सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए लोग चार बजे से ही घाट पर पहुंचने लगे। पूर्वांचल के लोगों के अलावा विदेश से आए छात्रों ने सुबह की पूजा में शामिल होकर पूर्वांचल की संस्कृति से रूबरू हुईं। सेक्टर तीन में मिथिलांचल छठ पूजा समारोह यूके से आई छात्राएं पूजा में शामिल होने पहुंची। छठ घाट से व्रतियों के घर पहुंचने पर परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। साथ ही परिवार की सुहागिन और छोटे सदस्यों ने अपनों से बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान माहौल भक्तिमय रहा। गौरतलब है कि लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरूआत 25 अक्तूबर को नह...