अररिया, अक्टूबर 29 -- शहर के घाटों पर उमड़ पड़ा भक्तों का जनसैलाब छठ के रंग में रंगा कोना-कोना, भक्तों में खासा उत्साह फारबिसगंज, एक संवाददाता। नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ मंगलवार को अहले सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने का साथ श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गया। फारबिसगंज सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों स्थित नहरों,पोखर व तालाबों पर छठव्रतियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अर्ध्यदानियो की मुख्य भीड़ कोठीहाट नहर, सुल्तान पोखर, डॉ.अलख बाबू पोखर,द्विजदेनी स्कूल परिसर,पंचमुखी हनुमान मंदिर,सीताधार घाट,सायरा नगर सहित दर्जनों स्थानों पर बने कृत्रिम घाटों पर देखी गई। अर्ध्य के वक्त आते-आते ऐसा लगा मानो घाटों पर जगह कम पड़ गई। सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गोताखोर सहित पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। लोकआस्था के इस महापर्व पर ...