बस्ती, अक्टूबर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन हुआ। 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखने के बाद महिलाओं ने प्रसाद वितरण कर व्रत तोड़ा। छठ महापर्व की जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक धूम रही। सभी नगर पंचायतों में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया। छठ महापर्व के समापन अवसर पर व्रती, उनके परिजन और श्रद्धालु मंगलवार भोर से ही नदियों के किनारे स्थित घाटों पर अपनी वेदी के पास पहुंचे। नंगे पांव पहुंचे व्रतियों ने पूजन सामग्री का अपनी वेदी पर सजाया। धूप दीप जलाकर प्राकृतिक फलों को चढ़ाया। उसके बाद नदी, तालाब व कुंड में खड़ा होकर भगवान भाष्कर का इंतजार किया। इसके बाद सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पुत्र के दीर्घायु, संतान व परिवार की मंगल कामना करते हुए व्रत तोड़ा और प्रसाद वितरण किया। बस्ती शह...