हमीरपुर, अक्टूबर 28 -- हमीरपुर, संवाददाता। लोक आस्था का पर्व छठ दूसरे दिन भी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। तड़के व्रतियों ने गायत्री गंगाघाट में पहुंचकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन अर्चन किया। यहां सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। भरुआ सुमेरपुर कस्बे में बिहार एवं पूर्वांचल के सैकड़ों परिवार दशकों से रहते चले आ रहे हैं। यह सभी परिवार छठ पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाते हैं। इस वर्ष भी इन परिवारों ने छठ पर्व को धूमधाम के साथ मनाया। महिलाओं ने अखंड सौभाग्य, घर परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए छठ पर्व का व्रत रखा। सोमवार की शाम सभी परिवार कस्बे की गायत्री तपोभूमि के समीप कड़ोरन नदी पर बने गायत्री गंगाघाट में पूजन करते हुए डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने को उमड़े थे। जबकि मंगलवार को तड़के से घाट में उगते हुए स...