मधेपुरा, अक्टूबर 29 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूरे प्रखंड क्षेत्रों में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। पारंपरिक रीति-रिवाजों और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ छठ के मौके पर सोमवार की शाम जहां लोगों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया, वहीं मंगलवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ के दौरान नदी, पोखर, तालाब, कंुआ और दरवाजे पर बनाए जलाशय में व्रतियों ने भगवान भाष्कर की उपासना की। महापर्व को लेकर हर जगह उत्साह का माहौल बना रहा । छठ घाटों पर रौशनी की व्यवस्था की गयी थी। भवानीपुर घाट, कांकड नदी घाट, टिकुलिया नदी घाट, सुखासन नदी घाट, कोडलाही नदी घाट, रौता नदी घाट, सोनापुर नदी घाट, कुमारखंड गया सिंह पोखर घाट, रहटा तालाब घाट, केवटगामा घाट, इसराइन तालाब घाट, यदुआपट्टी तालाब घाट, प्रखंड परिसर तालाब घाट स...