बिजनौर, अक्टूबर 29 -- छठ महापर्व की पूजा का मंगलवार को अंतिम दिन रहा। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का व्रत रखने वाले लोगों ने अपने 36 घंटे के व्रत का पारायण किया। इसके साथ ही चार दिनों के महापर्व का समापन हो गया। इस दौरान महिलाओं ने छठ पूजा के गीतों को गाकर मंगलगान किया। मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अघ्र्य देने के लिए तड़के से ही व्रती छठ पूजा स्थल पर जमा हुए। ऐसी महिलाएं भी थीं, जो पूरी रात छठ पूजा स्थल पर ही रुकी रहीं। सभी लोग भक्ति भावना में लीन थे। चारों ओर भक्ति गीत के साथ पूरा माहौल छठ मैया के पूजा में रंगा हुआ नजर आया। सूर्य भगवान को अघ्र्य देकर सुख-समृद्धि शांति की कामना की गई। किरन देवी श्रीवास्तव, रेनू, बबीता, प्रतिमा पांडेय, सुनीता वर्मा, उर्मिला, सोना, सुमन व पावनी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। पूजा के दौरान महि...