गाजीपुर, अक्टूबर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। सूर्य उपासना का पर्व डाला छठ के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए मंगलवार की भोर में शहर के गंगा घाटों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के गंगा घाटों, पोखरा-तालाबों और नहरों में आस्थावान उमड़े। पुत्र की प्राप्ति और उनकी सुख-समृद्धि की कामना के साथ व्रती महिलाओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही महापर्व डाला छठ का अनुष्ठान पूरा हुआ। रात तीन बजे के बाद से ही व्रती महिलाओं और उनके परिवार के लोगों का घरों से निकलने का क्रम शुरू हो गया। हाथों में कलश लेकर समूह में व्रती महिलाएं नगर के ददरी घाट, सिकंदरपुर, कलेक्टर घाट, अंजही, नवापुरा, पोस्ता घाट, पत्थर घाट, स्टीमर घाट, नवापुरा घाट सहित अन्य घाटों पर पहुंची। चार बजते-बजते शहर के प्राय: सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। घाटो...