कानपुर, अक्टूबर 29 -- श्रद्धा उल्लास और स्नेह के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन मंगलवार को व्रत रखे महिलाओं ने परिजनों के साथ घाटों पर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर पति की दीर्घायु, पारिवारिक समृद्धि व जीवन में कष्टों के अंधकार को दूर करने की कामना की। इसके साथ ही प्रसाद वितरण कर महिलाओं ने निर्जला व्रत खत्म किया। इसमें बिहार व पूर्वांचल के रहने वाले तमाम परिवारों की महिलाओं ने मैथा क्षेत्र के रविंदपुरम समेत अन्य गांवों में नहर पोखर तालाब किनारे तैयार किये गए घाटों पर मंगलवार को सुबह उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए महिलाएं तालाब किनारे पहुंची। बड़ी संख्या में महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पूजन-अर्चन करते हुए अपने परिवार को सुख समृद्धशाली बनाने के साथ तेज वैभव व अपनी भांति ही प्रकाश अर्प...