देवघर, अक्टूबर 29 -- जसीडीह। लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ श्रद्धा व भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। जसीडीह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तड़के से ही श्रद्धालु परिवार सहित घाटों पर पहुंचने लगे। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास पूर्ण किया और भगवान भास्कर से अपने परिवार की सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना की। छठ पर्व के अंतिम दिन क्षेत्र के प्रमुख तालाबों, नदी घाटों और पोखरों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में बांस की सूप में ठेकुआ, केला, नारियल, फल और प्रसाद सजाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। घाटों पर छठ पूजा समितियों की ओर से रंग-बिरंगी लाइटों, झालरों और तोरण द्वारों स...