गढ़वा, अक्टूबर 28 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। पूरा परिसर छठ मइया के जयकारों से गुंजायमान रहा। भोर होते ही घाट पर व्रती महिलाएं पूजा की तैयारी में जुट गईं। सूर्य मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटों और रंगीन झालरों से सजाया गया था। उससे पूरा इलाका रोशनी से जगमगा उठा। प्रभात क्लब और फ्रेंड रॉक ग्रुप की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया था जो लगातार व्यवस्था पर नजर रख रहा था। साथ ही स्वयंसेवकों की टीम पूरे परिसर में सक्रिय रही। उस दौरान स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव भी सूर्य मंदिर परिस...