उरई, अक्टूबर 29 -- उरई। शहर में चार दिवसीय छठ महापर्व का मंगलवार को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ समापन हो गया। आखिरी दिन बिहारी परिवारों ने नदी किनारे जाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अटूट श्रद्धा, संकल्प के साथ छठी मैया की विधिवत पूजा की और व्रत को पूरा किया। इसके अलावा भंडारे के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें छठी मैया की उपासना की गई। मंगलवार भोर से ही जेल रोड स्थित रामकुंड घाट पर बिहारी परिवारों का तांता लगा रहा। सुबह पांच बजे जब सूर्य देव के उगने का समय हुआ तब तक पूरा घाट गुलजार हो गया। समापन का दिन होने से बच्चों से लेकर बडे़ बुजुर्ग हर कोई आराधना करने को पहुंचा और पूजा की तैयारी की। जैसे ही किरणों के साथ भगवान सूर्य देव के दर्शन हुए, तुरंत महिलाओं ने घाट पर पानी में खडे़ होकर अर्घ्य देकर पूजा को संपन्न किया। उन्होंने संता...