मेरठ, अक्टूबर 29 -- लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया। ब्रह्ममुहूर्त में उग हो सूरज देव, भइल अरघ के वेर...जैसे पारंपरिक गीत गाते हुए छठ व्रती अपने परिजनों के साथ गगोल सरोवर और शहर के विभिन्न अस्थायी घाटों की ओर चल पड़े। इस दौरान समूचा माहौल भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत हो गया। गगोल सरोवर, गांधी आश्रम, जेलचुंगी, पल्लवपुरम, गंगानगर, कंकरखेड़ा, दामोदर कालोनी, तक्षशिला कालोनी, शास्त्रीनगर, राधा गोविंद इंजीनियरिंग कालेज, शताब्दीनगर, विश्वविद्यालय परिसर समेत अन्य छठ घाटों पर उमंग, उत्साह और आस्था का ऐसा विहंगम दृश्य दिखा कि हर कोई भाव विभोर हो गया। फल-फूल, ठेकुआ, मिष्ठान आदि से सजे सूप और दउरा लेकर छठव्रती और उनके परिवार के लोग पूरब की ओर मुख कर भगवान सूर्य के उदय होने का इंतजार करते रहे।...