चतरा, अक्टूबर 29 -- चतरा, संवाददाता। चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ मंगलवार को अहले सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ पूर्ण श्रद्धा, आस्था और उत्साह के माहौल में संपन्न हो गया. अहले सुबह से ही छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घाटों पर "छठ मइया के गीतों" की गूंज और "जय सूर्य देव" के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. जिला मुख्यालय के मुख्य घाट छठ तालाब, पुरैनिया तालाब, हेरुवा नदी, कठौतिया तालाब सहित विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान और तय मुहूर्त में भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित किया. तालाब में खड़े होकर सूर्यदेव से संतान, परिवार और समाज की मंगल कामना करते व्रतियों की आस्था देखते ही बन रही थी. इस दौरान छठ घाट में गंगा महाआरती का भी भव्य आयोजन किया गया था. जिसको देखने...