कानपुर, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के भाव सिंह पुरवा चौराहे से ररौख को जाने वाली सड़क जर्जर होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क बनवाने की मांग की, लेकिन अभी तक उस पर कोई काम नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग की है। सरकार सड़कों की दशा सुधारने के लिए अधीनस्थों को तमाम निर्देश दे रही है, लेकिन अभी भी ग्रामीणांचल की तमाम सड़कों पर काम नहीं हो रहा है। ऐसे ही संदलपुर ब्लॉक के भाव सिंह पुरवा चौराहे से ररौख तक सड़क बिल्कुल उखड़ी पड़ी है। जगह-जगह इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वहीं उखड़ी पड़ी सड़क से लोगों को परेशानियां हो रही हैं। थोड़ी सी भी बूंदाबांदी होने पर सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों को बेहद परेशानियां उठानी पड़ रही है। वहीं इस रास्ते से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों का ...