गोंडा, अगस्त 12 -- सैकड़ों मीटर तोड़फोड़ कर बिना रीडिंग जमा करने के आरोप पुराने मीटरों को हटा स्मार्ट मीटरों को लगाने में कर रहे खेल गोण्डा, संवाददाता। उपभोक्ताओं को बिलों आदि में सहूलियतें देने के दावों के बीच स्मार्ट मीटरों को लगवाने में गड़बड़ियों का नया खेल सामने आया है। जिसको लेकर विभाग व कार्यदाई आमने सामने आ गए हैं। दरअसल, पुराने मीटरों को हटाकर कार्यदाई बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटरों को लगवा रही है और पुराने क्षतिग्रस्त मीटरों को जमा कर रही है। वहीं विभाग की ओर से संबंधित कार्यदाई पर सैकड़ों मीटरों को तोड़फोड़ करके बिना रीडिंग और जानबूझकर देरी से जमा कराने का आरोप मढ़ा है। हालांकि संबंधित वेंडर की ओर से बताया जा रहा है कि वह शर्तो के अनुसार पुराने मीटरों को विभाग में जमा करा रहे हैं। विभाग के अभियंताओं ने ऐसे क्षतिग्रस्त पुराने उखाड़ कर लाये ...