मैनपुरी, जुलाई 15 -- क्षेत्र का कुम्होल शमशेरगंज संपर्क मार्ग बदहाल हो गया है। मार्ग पर गड्ढे होने से राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जिससे लागों में आक्रोश है। मार्ग निर्माण के समय लोगों ने घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत की थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों ने डीएम से मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। ग्राम शमशेरगंज निवासी अमित दुबे ने बताया कि यह मार्ग कुम्होल के लिए जाता है। इस मार्ग से होकर एक रोडवेज बस रोजाना सुबह कुम्होल से शमशेरगंज होती हुई आगरा जाती है। मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। लंबे समय पूर्व मार्ग का निर्माण कराया गया था उस समय घटिया सामग्री की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद भी मौके पर कोई अधिकारी कार्य की गुणवत्ता की जांच करने नहीं आया। ठेकेदार सड़क बनाकर चले जाते हैं लेकिन जिम्मेदार...