लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- कुछ ही दिन पहले मरम्मत करके बनाई गई खैरहनी से पचपेड़ा रोड हाल ही में उखड़ने लगी है। इसे पीडब्ल्यूडी ने बनाया है। लगभग एक किलोमीटर रोड जगह-जगह उभर आई है। सड़क की ऊपरी परत बालू और मिट्टी की तरह बिखर रही है। हाल यह है कि सड़क के बीचोबीच घास उग आई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग के आला अफसरों से शिकायत की है। निघासन ब्लाक में खैरहनी से पचपेड़ा गांव तक जाने वाली लिंक रोड काफी अरसे से बहुत बुरी स्थिति में थी। कुछ समय पहले शुरू हुआ इसकी मरम्मत का काम पंद्रह दिन पहले पूरा हुआ है। इसे पीडब्ल्यूडी ने किया है। ग्रामीणों के मुताबिक मरम्मत कार्य बेहद खराब गुणवत्ता का है। यहां के राममोहन, चंदन, अंकित और सुधीर का आरोप है कि सड़क में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाई गई है। डामर की परत बहुत पतली डाली गई है। किसानों की गन्ना भरी ट...