वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के खेल सचिव सुहास एल. वाई ने बुधवार देर शाम बड़ालालुपर स्थित क्रीड़ा संकुल का निरीक्षण किया। सिंथेटिक ट्रैक की हालत देख नाराजगी जताई। उन्होंने वीडीए के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये। उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक पर भ्रमण कर देखा। जगह-जगह उखड़ते ट्रैक को देखकर मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रतिनिधियों से गहरी नाराजगी जाहिर की। निर्देश दिया कि जांच में पता करें कि निर्माण में क्या-क्या लापरवाही बरती गई है। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन एस्ट्रोटर्फ मैदान देखा। काम लगभग पूरा होने को है। परिसर में लोकार्पित हॉस्टलों के अब तक हैंडओवर नहीं किये जाने को लेकर सवाल-जवाब किये। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, आरएसओ विमला सिंह समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...