सीवान, फरवरी 17 -- पचरुखी। सहायक सराय थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर उखई गांव के चंवर में आधादर्जन देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान पुलिस ने करीब 4 हजार लीटर देसी शराब बनाने वाली कच्ची सामग्री को नष्ट कर दिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही शराब धंधेबाज फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले की जांच -पड़ताल के साथ ही धंधेबाज़ों को चिन्हित करने की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम उखई गांव के चंवर में छापेमारी कर आधादर्जन देसी शराब के भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए करीब 4 हजार लीटर शराब बनाने वाली कच्ची सामग्री को नष्ट कर दिया। पुलिस के इस करवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...