देहरादून, फरवरी 3 -- उत्तराखंड क्रांति दल यूसीसी को वापस लेने के लिए नारसन से नीती गांव तक पैदल यात्रा निकालेगा। केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को यूसीसी को वापस लिए जाने को लेकर बैठक हुई। उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि यूसीसी सनातन संस्कृति को पश्चिम संस्कृति की ओर ले जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि लिव इन रिलेशन में जो बच्चा पैदा होगा उसे वैध ठहराया गया है और उसे संपत्ति पर अधिकार दिया गया है। इस कानून के लागू होने से भारतीय संस्कृति के जिन 16 संस्कारों की परम्परा रही है वह परम्पराएं टूट जाएंगी। महज एक साल उत्तराखंड में रहने वाले को भी स्थायी निवासी करार दिया है। ऐसे में राज्य के युवाओं के रोजगार पर भी सरकारी विभागों में डाका डालने का रास्ता खोलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दल ...