श्रीनगर, फरवरी 15 -- उत्तराखंड क्रांति दल की केन्द्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक निजी होटल में शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगामी चुनावों की रणनीति बनाई। यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने कहा कि दो दिवसीय बैठक में प्रदेशभर से आये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने त्रिस्तरीय चुनाव और विधानसभा चुनाव में दल को मजबूती के साथ मैदान में उतारने की बात पर हामी भरी है। कठैत ने बताया कि यूकेडी ब्लाक स्तर से लेकर गांव-गांव में ग्रामीणों को एकत्र कर इकाइयों का निर्माण करेगी। कहा कि उत्तराखंड में आज राष्ट्रीय पार्टियों ने पैसा बहाकर आम जनता को पहाड़ के मुद्दों से गुमराह करने का काम किया है। आज प्रदेश के विद्यालयों में छात्र संख्या नाम मात्र रह गयी है और अध्यापकों को जबरदस्ती...