देहरादून, मई 15 -- उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) ने गुरुवार को ढोल-दमऊ बजाकर नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की। पटेलनगर में जनजागरूकता रैली निकाली गई। सभी ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। दल की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता पटेलनगर में जुटे और लोगों को नशा उन्मूलन के लिए जागरूक किया। रावत ने कहा कि दल प्रदेश में पूर्णता शराब बंदी करने का प्रबल समर्थक रहा है। संपूर्ण प्रदेश में शराब बंदी लागू करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान को प्रत्येक मोहल्ले और गांव तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्रग्स और शराब माफियाओं की जड़ राष्ट्रीय पार्टियां मजबूत कर रही हैं l महानगर के अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा कि महानगर की प्रत्येक मोहल्ले में नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। महानगर कार्यकारी अध्यक्ष आशा शर्मा...