देहरादून, मई 22 -- उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) भी व्यापारियों पर नगर निगम की ओर से लगाए जा रहे लाइसेंस शुल्क के विरोध में उतर गया है। गुरुवार को दल की एक बैठक कचहरी में हुई। इस दौरान दल के वरिष्ठ नेता और एडवोकेट विजय कुमार बौड़ाई ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से हर तबका त्रस्त है। सरकार कोई भी निर्णय लेने से पूर्व उसका आम जनमानस पर क्या असर होगा उसका आकलन ही नहीं करती। बल्कि निर्णय थोपे जा रहे हैं। महानगर देहरादून अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा कि अभी हाल में संपन्न हुए निकाय चुनावों में बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन अब कोई राहत भरा काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन व्यापारियों की लड़ाई में दल उनके साथ है। एसएन बिष्ट, रामकुमार शंखधर ने कहा कि व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा म...