रुद्रपुर, जनवरी 1 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक में खटीमा और सितारगंज तहसील क्षेत्र की थारू-गैर थारू भूमि समस्या पर गंभीर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। साथ ही गैर थारू समुदाय द्वारा क्रय की गई भूमि पर विधिवत मालिकाना हक दिलाए जाने की मांग उठाई। उक्रांद के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कैप्टन धन बहादुर चंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि राज्य गठन के 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद इस ज्वलंत समस्या के समाधान के प्रति दोनों राष्ट्रीय दलों ने कोई ठोस पहल नहीं की। इससे गैर थारू वर्ग, विशेषकर भूतपूर्व सैनिकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कैप्टन चंद ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए धामी सरकार से मांग की कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले गैर थारू ...