देहरादून, सितम्बर 22 -- देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने सोमवार को पेपर लीक मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने आयोग के गेट पर अंदर से ताला लगा दिया, कार्यकर्ता ताला तोड़कर आयोग के दफ्तर में घुस गए। कार्यालय में पुलिस की कार्यकर्ताओं के साथ तीखी नोंक झोंक हुई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आयोग के अधिकारियों, नेताओं की मिलीभगत से प्रदेश में पेपर लीक कराए जा रहे हैं। उत्तराखंड के लिए नकल माफिया अभिशाप बन चुके हैं, हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...