लातेहार, अप्रैल 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। प्रखंड के उक्कामांड पंचायत अंतर्गत बहेराटांड़ में गुरूवार को भाकपा माले का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। माले नेता घनश्याम राम की अध्यक्षता में दिवगंत एवं शहीद नेताओं को दो मिनट का मौन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सम्मेलन की शुरुआत की गई। आक्रोश मार्च भी निकाली गई। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के बतौर माले प्रखण्ड सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह खरवार, कमलेश सिंह, कृष्णा सिंह ,मंजू देवी और सुदामा राम उपस्थित थे। सम्मेलन में पार्टी विस्तार और मजबूती पर चर्चा की गई। कॉमरेड दशरथ राम और राजेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का रीढ़ होता है। इसलिए हमें गांव में माले का अधिक से अधिक सदस्य बनाते हुए निचली इकाई पार्टी ब्रांच एवं लोकल कमिटी को मजबूत करना है। किसानो और नवजवानों पर दमन जारी है। झारखण्ड में ...