रुडकी, नवम्बर 26 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा के संस्थापक सदस्य पंडित कालूराम की चौथी पुण्यतिथि पर बुधवार को उनके निवास स्थान ग्राम मेहवड़ कला में हवन यज्ञ का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पंडित कालूराम के समाज एवं किसानों के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। राम कुमार ने कहा कि पंडित कालूराम निर्भिक व्यक्ति थे। वह हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहते थे। उत्तराखंड किसान मोर्चा के नेता चौधरी राजपाल ने कहा कि पंडित कालूराम का उत्तराखंड किसान मोर्चा में विशेष योगदान रहा है। वह सभी को अपने साथ लेकर चलते थे। इस मौके पर पंडित सुमित मिश्रा, पवन कुमार, जयदेव प्रसाद, प्रदीप कुमार, महेंद्र सिंह, राजीव शर्मा, अक्षत शर्मा, राघव शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...