मुजफ्फर नगर, जून 15 -- थाना क्षेत्र के गांव उकावली में शराब पीने के विरोध पर नशेड़ी भाई न सिर में फावड़ा मारकर अपनी बहन की हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के इरादे से परिवार के लोग युवती के शव का श्मशान घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजेल शव को चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस शव का डीएनए भी कराएगी। पुलिस ने युवती के पिता व चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका सगा भाई फरार है। गांव उकावली में अर्जुन पुत्र कृष्ण पाल ने अपनी 24 वर्षीय बहन निधि उर्फ लाली को गोबर हटाने के लिए कहा। जिस पर दोनों भाई-बहनों में कहासुनी हो गई। उस समय आरोपी अर्जुन शराब के नशे में था। बहन ने शराब पीने का विरोध किया तो अर्जुन ने फावड़े से निधि के सिर पर वार कर दिया। निधि को घायल अवस्था में बुढ़ाना निजी डाक्टर ...