नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- एशिया कप में गुरुवार को अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी इतिहास रचते-रचते रह गए। श्रीलंका के खिलाफ मैच में नबी ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े। वह टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए। इस तरह वह युवराज सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज के क्लब में शामिल होते-होते रह गए। भारत के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज ने ठीक 18 साल पहले आज ही के दिन यानी 19 सितंबर 2007 को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में सभी गेंद पर छक्का जड़कर इतिहास रच दिया। उस मैच में इंग्लैंड के एंड्र्यू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह में गरमागरमी हुई थी और सिक्सर किंग का गुस्सा उतरा ब्रॉड पर। 2007 में ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी। 19 सितंबर को डर्बन में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला था। टीम इंडिया के लिए ये मैच हर ...