लखनऊ, सितम्बर 14 -- मुरादाबाद की रहने वाली ताजकरा के गोल्फ चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ उकसाने का मुकदमा गौतमपल्ली थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस को साक्ष्य मिले हैं कि ताजकरा ने एक व्यक्ति के उकसाने पर यह कदम उठाया था। मुकदमा गौतमपल्ली थाने के दरोगा मंगल सिंह ने दर्ज कराया है। पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। ताजकरा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस कर्मियों और आत्मदाह निरोधी दस्ते की सक्रियता से उन्हें बचा लिया गया था। ताजकरा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि वह मुरादाबाद के नियामतपुर एकराटिया मुझपारा की रहने वाली हैं। चाचा मियां, चचेरे भाइयों ने मां लुफुन और तीन भाइयों को गायब कर दिया था। उनका अबतक कुछ पता नहीं चला। चाचा और उन...