रुद्रपुर, अप्रैल 18 -- सितारगंज। उकरौली में एक फरवरी को बंद घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जबकि तीसरा आरोपी फरार है। दोनों आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। शुक्रवार शाम एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि चोरी के मामले में लोहियाहेड, झनकईया निवासी रोशन पुत्र राजू सिंह और हिमकरा, नवाबगंज बरेली निवासी अनिल कुमार पुत्र नरेश पाल को गिरफ़्तार किया गया है। बताया कि अनिल शातिर क़िस्म का अपराधी है। अनिल के विरुद्ध पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। रोशन ने अपने अन्य साथी नानकमत्ता निवासी राहुल पुत्र राधेलाल के साथ मिलकर नानकमत्ता, पुलभट्टा, सितारगंज सहित अन्य क्षेत्रों के घरों के ताले तोड़कर चोरियां की है। राहुल अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...