हजारीबाग, जुलाई 12 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। बारा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को दीनमठ सारथी ट्रस्ट द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सभी पौधे डीवीसी कोनार डैम सीएसआर द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। स्कूली बच्चों ने अपने हाथों से पौधरोपण किया। अध्यक्ष माही पटेल ने सभी लोगों को प्रत्येक वर्ष एक-दो पौधा लगाने की सलाह दी। सचिव दीपक तिवारी ने इसे भविष्य की जरूरत बताया। मौके पर पर्यावरण मित्र सुरेश राम, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, सुशील कुमार, सिकंदर कुमार, भैरव कुमार, रमेश कुमार, रविकांत गुप्ता, रघुनाथ मंडल, अर्जुन प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...