गिरडीह, दिसम्बर 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकी में चावल के अभाव में चार दिनों से मध्याह्न भोजन योजना (मिड-डे मील) बंद हो गया है। स्कूल में एमडीएम योजना बंद हो जाने से इसका असर छात्रों की उपस्थिति पर पड़ रहा है। इस संबंध में बताया गया कि स्कूल में कक्षा एक से दसवीं तक कुल 521 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन मिड-डे मिल के अभाव में अधिकांश बच्चे 12 बजे दिन के बाद स्कूल छोड़कर घर चले जा रहे है। बताया जाता है कि कड़ाके की ठंड रहने के बावजूद विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अब तक विभाग की ओर से जूता व गर्म वस्त्र (स्वेटर) नहीं मिल पाया है। जिसके कारण बच्चो को नंगे पांव व हाफ पैंट-शर्ट में हीं स्कूल जाना पडता है। बताया गया कि नवम और दशम वर्ग में 165 बच्चे नामांकित हैं। वहीं स्कूल में कुल 13 शिक्षक पदस्थापित है, ल...