पलामू, फरवरी 24 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के उंटारी रोड प्रखंड के सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 19वीं किस्त मुक्त किये जाने के बाद हुई बैठक में शामिल किसानों को सम्मानित किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को मिल रहे आर्थिक लाभ पर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज पासवान, सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार मेहता, किसान राजाराम मेहता सहित कृषि मित्र व क्षेत्र के करीब 50 किसान शामिल थे। बैठक में किसान राजाराम मेहता ने कहा कि किसानों के लिए पीएम किसान निधि वरदान साबित हो रहा है। इससे किसानों को खेती करने में काफी मदद मिल रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने किसानों से कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से मिल रहे पैसों से किसान खाद बीज के अलावे आधुनिक कृषि उपकरण की खरीदारी...