पलामू, जून 19 -- विश्रामपुर। जिला आयुष समिति की ओर से डीसी के निर्देशानुसार जिले के उंटारी रोड प्रखंड परिसर में आयोजित दो दिनी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में प्रखंड के सैकड़ों बुजुर्गों को आयुष पद्धति से आयुर्वेद व होमियोपैथ के चिकित्सकों ने इलाज कर उन्हें मुफ्त दवा दिया। होमियोपैथ के चिकित्सक अशोक प्रजापति व आर्युवेद के डॉ राकेश रौशन सिंह ने करीब 150 मरीजों को जोड़ से संबंधित बीमारियों का इलाज किया। सभी मरीजों को उपचार के बाद निःशुल्क दवा भी दी गयी। डॉ राकेश रौशन सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से खासकर बुजुर्ग लोगों के लिए जोड़ दर्द से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए उक्त स्वास्थ्य शिविर का प्रखंड स्तरीय आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...