रांची, जुलाई 1 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में निर्माणाधीन तीसरी रेलवे लाइन प्रोजेक्ट में ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत 30 वर्षीय कार्तिक कुमार महतो की मंगलवार की सुबह में करंट लगने से मौत हो गई। रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी कार्तिक की मौत ऊंटारी थाने के फेंकनडीह गांव में हुई। वह अन्य मजदूरों के साथ फेकनडीह गांव में किराए के मकान में रहता था। ऊंटारी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...