पलामू, फरवरी 25 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर उंटारी थाने की पुलिस माओवादियों के खिलाफ थाना क्षेत्र के जंगलों व जंगल से सटे गांवों में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। सोमवार को भी पुलिस ने जंगल क्षेत्र में एंटी नक्सल अभियान चलाया। उंटारी थानाप्रभारी प्रदीप कुमार दुबे के नेतृत्व में दुर्गम पहाड़ियों के बीच अति नक्सल प्रभावित गांव गवरलेटवा जंगल व जंगल से सटे गांवों में अभियान चलाकर नक्सल गतिविधियों की जानकारी ली गयी। हालांकि इस दौरान किसी नक्सली के संबंध में जानकारी तो नहीं मिली। किंतु पुलिस की सक्रियता के कारण पिछले कुछ दिनों से नक्सली गतिविधि पर विराम अवश्य लगा है। थाना प्रभारी ने बताया कि नक्सलरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान में थाने के पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे। मालूम हो कि आज भी यह क्षेत्र ...