पलामू, अगस्त 29 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि । जिले के उंटारी रोड थाने के जोगा पंचायत के दरुआ गांव के कल्याणपुर में दो सगे भाई सुनील पाल व अशोक पाल की घरों से नकद व जेवरात सहित लाखों की चोरी हुई है। जिले से खोजी कुते को बुलाकर पुलिस मामले की खोजबीन में जुट गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगी थी। थानाप्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि इस मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। सुनील पाल के दो लड़के एक सीआरपीएफ व दूसरा नेवी में कार्यरत है। जबकि अशोक पाल की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका है। दोनों घरों से नकदी व जेवरात सहित लाखों की चोरी हुई है। पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...