नई दिल्ली, फरवरी 24 -- कई बार सालों तक रिंग फिंगर में पहनी हुई अंगूठी अचानक उंगली में टाइट महसूस होने लगती है। ऐसा अकसर गर्मी, सूजन या मोटापा बढ़ने की वजह से होता है। जिसकी वजह से अंगूठी उंगली में कसकर फंस जाती है। उंगली में फंसी इस तरह की अंगूठी को निकालना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उंगली में फंसी इस तरह की अंगूठी जबरदस्ती निकालने पर ना सिर्फ दर्द बल्कि सूजन और रेडनेस का कारण भी बनने लगती है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाए तो अंगूठी और उंगली के साथ जबरदस्ती करने की जगह अपनाएं ये 5 बेस्ट निंजा तकनीक। जो बिना दर्द किए बड़ी आसानी से आपकी उंगली से अंगूठी निकालने में मदद कर सकते हैं।अंगूठी को घुमाएं उंगली में फंसी अंगूठी को निकालने के लिए ससे पहले अपनी तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) को हल्के से फंसी हुई अंगूठी के ऊपर, और अंगूठे को नीचे ...