नई दिल्ली, मई 1 -- पहाड़ों की वादियों में कभी घूमना हुआ होगा तो वहां की कई चीजें आपके जहन में आज भी ताजा होंगी। और अगर आपने गलती से भी वहां बनी मैगी खा ली हो, तो उसका स्वाद तो आप कभी भूलने से रहे। खाने वाले अपने मुंह का पानी कंट्रोल करते हुए बस यही कहते हैं कि वैसी मैगी आजतक कभी कहीं मिली ही नहीं। अब पहाड़ों के नजारों और मदमस्त हवाओं की कमी तो हम पूरी नहीं कर सकते लेकिन घर पर आपको वो पहाड़ों वाली मैगी जरूर खिला सकते हैं। मैगी की ढेरों रेसिपी आपने ट्राई की होंगी लेकिन एक बार इस तरह आपने मैगी बनाकर खा ली तो यकीन मानिए फिर आप कोई रेसिपी ट्राई करने से तो रहे। तो चलिए जानते हैं पहाड़ी स्टाइल मैगी बनाने की सीक्रेट रेसिपी।पहाड़ी स्टाइल मैगी बनाने के लिए सामग्री पहाड़ी मैगी बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं- मैगी (2 पैकेट), बट...