नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- त्योहारों में जमकर पकवान खाने के बाद अक्सर कुछ हल्का-फुल्का खाने का मन करता है। ऐसे में सबसे पहला ऑप्शन जो दिमाग में आता है, वो है खिचड़ी। लेकिन खिचड़ी का नाम सुनते ही बच्चे तो क्या बड़ों का भी मुंह बन जाता है। ऐसा लगता है मानों कुछ फीका सा उन्हें जबरदस्ती खाना पड़ेगा। अगर आपके यहां भी यही होता है, तो ये वाली खिचड़ी बनाने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला। जी हां, आज हम आपको जो मसूर दाल खिचड़ी की रेसिपी बताने जा रहे हैं, इसका चटपटा स्वाद घर में सभी को खूब पसंद आने वाला है। ये फटाफट बन जाती है और ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती। स्वाद इतना चटपटा और जबरदस्त है कि इसके आगे बड़ी-बड़ी डिशेज फेल हैं। तो चलिए रेसिपी जान लेते हैं।मसूर दाल खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री मसूर दाल खिचड़ी बनाने के लिए आधा कप साबुत मसूर जिसे मलक...