भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी ई. कुमार शैलेंद्र ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है। लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी इस सफलता को मातृशक्ति, डबल इंजन सरकार के विकास, युवाओं, किसानों और बिहपुर के आम मतदाताओं की जीत बताया। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में मिली अप्रत्याशित जीत का इकलौता फैक्टर विकास है। सब पर विकास का एजेंडा भारी पड़ गया। जंगलराज के दहशत से जनता पहले से ही डरी हुई थी। ऐसा माहौल बना कि जनता को एनडीए के विकास और सुरक्षा के मॉडल से एकतरफा प्यार हो गया। कुमार शैलेंद्र की यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बिहपुर की जनता ने विकास और सुशासन के एजेंडे पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि उनक...