गंगापार, फरवरी 10 -- सोरों, हिन्दुस्तान संवाद। सरायममरेज थाना क्षेत्र के वरुणा-जंघई मार्ग पर सोरों गांव में गुरुवार रात की गई ई-रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। मृतक की पत्नी व उसके आशिक ने सुपारी देकर साथियों संग इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद से ही स्थानीय पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल अपराधियों तक पहुंचने को शिद्दत से लगी हुई थी। सोमवार को गिरफ्तार दो अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई। अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। सरायममरेज थाना क्षेत्र के सोरों में गुरुवार रात अज्ञात लोगों द्वारा जौनपुर जनपद के मुंगरा बादशाहपुर थानांतर्गत बाभनपुर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक 29 वर्षीय विकास कुमार पांडेय की हत्या कर दी गई थी। पुलिस घटना के बाद से ही इसके खुलासे को लेकर शिद्दत से लगी हुई थी। मामले में मृतक के पिता म...