अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कृषि यंत्रीकरण की योजना में अनुदान पाने वाले लाभार्थियों का कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी सिस्टम से चयन किया गया। इसमें दस हजार से अधिक रुपए तक अनुदान वाले लाभार्थी शामिल रहे। योजना के तहत कृषकों को रोटावेटर, कल्टीवेटर, मल्टीक्राप थे्रसर, हैरो, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, स्ट्रा रीपर, सुपर सीडर व अन्य यंत्रों की लाटरी की गई। उप कृषि निदेशक डॉ अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि विकास खंडवार लाभार्थी कृषकों के चयन के लिए ई-लाटरी करायी गई। जिले को विभिन्न प्रकार के प्राप्त हुए 47 कृषि यंत्रों के सापेक्ष समस्त विकास खंडों के कुल 179 कृषकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिनका चयन लक्ष्य के अुनसार जिला स्तरी कार्यकारी समिति द्...