देवरिया, जनवरी 8 -- देवरिया, निज संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा शहर में ई- रिक्शा से डोर टू डोर कूड़ा संग्रहित किया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने 12 नए ई-रिक्शा को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहीं इसके बाद नेक्स डाटा टेक सॉल्यूशन द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को डिजिटल रूप से जागरूक करने के लिए डिजिटल जागरूकता अभियान शिविर का भी उद्घाटन किया। नपाध्यक्ष ने कहा कि शहर के जिन सकरी गली व मोहल्लों में कूड़ा वाहन नहीं जा पाते हैं, उन गलियों में डोर टू डोर जाकर यह वाहन कूड़ा एकत्र करेंगे। जिससे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकेगा। इन वाहनों में प्रत्येक घर से प्रतिदिन गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित किया जाएगा। उन्होने कहा कि ई-रिक्शा के उपयोग से एक ओर जहां प्रदूष...