अयोध्या, अप्रैल 19 -- अयोध्या, संवाददाता। सड़कों पर अनाधिकृत रूप से फर्राटा भर रहे आटो व ई-रिक्शा पर कार्रवाई का दौर चरम पर है। शुक्रवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने चेकिंग की। अभियान के तहत 18 वाहनों को सीज किया और 31 का चालान किया। प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन में आटो व ई-रिक्शा के अवैध संचालन के खिलाफ यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की चेकिंग कार्रवाई जारी है। अभियान के तहत एआरटीओ (प्रवर्तन/ प्रशासन) डॉ. आरपी सिंह के नेतृत्व में यात्रीकर अधिकारी रानी सेंगर एवं यात्रीकर अधिकारी राजेश कुमार ने रुदौली, रौनाही थाना क्षेत्र एवं नगर निगम के नाका क्षेत्र में अभियान चलाया गया। चेकिंग में बिना फिटनेस, रजिस्ट्रेशन व टैक्स बकाया में ई-रिक्शा सीज किया गया तथा चालान किया गया। एआरटीओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान किराया सूची, फिटनेस, नाबालिक ड्र...