अयोध्या, अप्रैल 11 -- अयोध्या। ई- रिक्शा कल्याण समिति के बैनर तले चालकों ने बैठक की। इसमें अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम को जोन मे बांटने का विरोध किया गया तथा आन्दोलन पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि ई- रिक्शा चालकों की मांगे पूरी न होने पर परिवार सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करेंगे। मांग किया कि जिला प्रशासन ने अयोध्या धाम को जोन- वन अयोध्या कैंट को जोन- टू में बांटकर यातायात को सुधारने के लिए कदम उठाया है, लेकिन अयोध्या कैंट के ई- रिक्शा चालकों को अयोध्या धाम में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और रोजगार छीना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...